SSC CHSL Recruitment 2023 एसएससी सीएचएसएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी, 1600 posts आवेदन 9 मई से शुरू , Download PDF

 SSC CHSL 2023 Online Apply, एसएससी CHSL 10+2 भर्ती 2023, यहां से अप्लाई करें

Post Date : May 13, 2023

WhatsApp Group

SSC CHSL Recruitment 2023 एसएससी सीएचएसएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 9 मई से शुरू










➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Notification

🔸एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 🔸एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1600 पदों पर जारी किया गया है। 

🔸SSC CHSL Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मई 2023 से शुरू हो गए हैं।

🔸 एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2023 तक रखी गई है। 

🔸एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के लिए एग्जाम अगस्त 2023 में किया जाएगा। 

🔸एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL ➡️Recruitment  Overview

🔸Organization Name

Staff Selection Commission (SSC)

🔸Post Name

Various Posts including the DEO, LDC

🔸Advt No.

SSC CHSL 2023

🔸Vacancies

1600 Posts

🔸Salary/ Pay Scale

Varies Post Wise

🔸Job Location

All India

🔸Start Online form

9 may 2023

🔸Last Date form

8 June 2023

🔸CBT 1st Exam date

August 2023

🔸Mode of Apply

Online

🔸Category

SSC CHSL Recruitment 2023

🔸Official Website

ssc.nic.in

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Application Fee

👉सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए ।

👉 जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

🔸Gen/ OBC/ EWS: Rs. 100/

🔸SC/ ST/ PwD: Rs. 0/-

🔸Mode of Payment: Online

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Age Limit

 इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

🔸Minimum Age : 18 Years

🔸Maximum Age : 27 Years (as on 1 January 2023)

🔸Age Relaxation Extra as per SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2023 Rules.

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Educational Qualification

🔹एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

🔸10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Selection Process

🔸इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, टाइपिंग एवं स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • Tier-1 Written Exam
  • Tier-2 Written Exam
  • Tier-3 Skill Test/ Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Tier-I Examination

🔸एसएससी सीएचएसएल टियर वन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।

🔸इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ओएमआर शीट आधारित होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा 

🔸और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 

🔸इसमें सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 60 मिनट का समय और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा। 

🔶Subject

🔶No. of MCQ

🔶Max Marks

🔸English Language (Basic Knowledge)

25

50

🔸General Intelligence

25

50

🔸Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)

25

50

🔸General Awareness

25

50

Total

100

200

🔹Duration: 60 minutes

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Tier-II Examination

🔶Session

🔶Subject

🔶No. of MCQ

🔶Max Marks

🔶Duration

🔸Session-I (2 hours and 15 minutes)

Section-I:
Module-I: Mathematical Abilities Module-II: Reasoning and General Intelligence.

  30+30 = 60

60*3 = 180

1 Hour

Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension Module-II: General Awareness

40+20 = 60

60*3 = 180

1 Hour

Section-III:
Module-I: Computer Knowledge Module

15

15*3 = 45

15 Min

🔸Session-II

Section-III:
Module-II: Skill Test/ Typing Test Module

Part A: Skill Test for DEO

15 Min

Part B: Typing Test for LDC/ JSA

10 Min

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Pay Scale

  • 🔸Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA): Pay Level-2 (Rs. 19,900-63,200).
  • 🔸Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA): Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100).
  • 🔸Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100) and Level-5(Rs. 29,200-92,300).

➡️How to Apply SSC CHSL Recruitment 2023

👉ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। 

🔸सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।

  • 🔸इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • 🔸फिर आपको SSC CHSL Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • 🔸इसके बाद SSC CHSL Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • 🔸फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • 🔸इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • 🔸फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • 🔸आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • 🔸अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

➡️SSC CHSL Recruitment 2023 Important Links

🔸Start SSC CHSL Recruitment 20239 May 2023
🔸Last Date Online Application form8 June 2023
🔸Apply OnlineClick Here
🔸Official NotificationClick Here
🔸Official WebsiteClick Here
🔸Join WhatsApp GroupClick Here
🔸Join TelegramClick Here
🔸Check All Latest Jobs















WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )