महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police
महिला एवं बाल अपराध
महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -4 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions) test
➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से
परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न
- बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- बाल श्रम कानून
- किशोर न्यास अधिनियम – 2015
- बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
- पॉक्सो एक्ट – 2012
- RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
- घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
- दहेज निषेध अधिनियम
- महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
- अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
- हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
- गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
- जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
- महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
- महिला सुरक्षा app
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- महिला आयोग
Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न –
mahila bal apradh questions for Police
Constable Exam :-
PART :- 4
(61 to 80 question )
61. निम्न में से कौनसा कार्य कार्यस्थल पर शोषण को
इशारा करता हैं?
(A) लैंगिक पक्षपता की मांग या अनुरोध
(B) अश्लील साहित्य दिखाना
(C) महिला को नौकरी का झांसा देकर अन्यत्र ले
जाकर उसके साथ संबंध बनाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- (D)
62. संरक्षण अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) केन्द्र सरकार
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्य सरकार
Answer :- (D)
63. महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न
अधिनियम का उद्देश्य क्या है?
(A) घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण
(B) दहेज सम्बन्धी मामलों से रक्षा करना
(O) कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सरंक्षण ।
(D) पति और नातेदारों द्वारा हिसा से संरक्षण
Answer :- (C)
64, "लैंगिक उत्पीड़न" से महिलाओं का कार्यस्थल पर
लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम में क्या तात्पर्य है?
(A) शारीरिक सम्पर्क और फायदा उठाना
(B) लैंगिक पक्षपात की मांग या अनुरोध करना
(C) लैंगिक टिप्पणिया करना
(D) अश्लील साहित्य दिखाना
(E) उपर्युक्त सभी
Answer :- (E)
65. प्रत्यर्थी की परिभाषा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन अधिनियम की किस धारा में है?
(A) धारा 2(a)
(B) धारा 2(m)
(C) धारा 2(n)
(D) धारा 2(e)
Answer :- (B)
66. आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने के लिए
कितने सदस्य या कर्मचारी होने आवश्यक है?
(A) 20 कर्मचारी
(B) 30 कर्मचारी
(C)10 कर्मचारी
(D) 50 कर्मचारी
Answer :- (C)
67. स्थानीय परिवाद समिति की संरचना कालावधि व
अन्य शर्ते किस धारा में बताई गयी है?
(A) धारा 6
(B) धारा 8
(0) धारा 7
(D) धारा 9
Answer :- (C)
68. लैंगिक उत्पीड़न के परिवाद के बारे में जांच
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम
में कितनी अवधि में की जाती है?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 10 दिन
(D) 90 दिन
Answer :- (D)
69. कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
अधिनियम में जांच लंबित रहने के दौरान क्या
कार्यवाही नहीं की जा सकती है?
(A) व्यथित महिला तथा प्रत्यर्थी का अन्य जगह
(B) व्यथित महिला को 3 माह का अवकाश
(C) व्यथित महिला को आर्थिक सहायता
(D) अन्य राहत जो विहित की जाए।
Answer :- (C)
70. कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम
में अपराध किस प्रकृति के होते है?
(A) संज्ञेय
(B) जमानतीय
(C) अजमानतीय
(D) असंज्ञेय
Answer :-(D)
71. कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न ।
अधिनियम में लैंगिक उत्पीड़न का परिवाद कितने
समय में पेश किया जाता है?
(A) घटना की तारीख से 30 दिन के भीतर
(B) घटना की तारीख से 3 माह के भीतर
(C) घटना की तारीख से 120 दिन के भीतर
(D) घटना की तारीख से 60 दिन के भीतर
Answer :- (B)
72. महिला आयोग जनसुनवाई में महिलाओं से जुड़ी
किन समस्याओं और शिकायतों का समाधान प्रस्तुत
करता है?
(A) दहेज उत्पीड़न
(B) यौन शोषण
(C) घरेलू हिंसा के मामले
(D) उक्त सभी
Answer :- (D)
73. दहेज से अभिप्राय है
(A) विवाह के अवसर पर वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष
से आवश्यक रूप से लिया जाने वाला धन एवं वस्तुएँ
(B) कन्या के पिता द्वारा विवाह के उपलब्ध में वधू
को स्वेच्छा से दी जाने वाली वस्तुएँ
(0) वधू के पिता द्वारा विवाह के अवसर पर व्यय
की जाने वाली राशि
(D) वधू पक्ष द्वारा कन्या के विवाह के अवसर पर
वर को स्वेच्छा से दी गई भेंट आदि।
Answer :- ( A)
74. दहेज प्रथा पर प्रतिबंध लगाने हेतु देश में दहेज
निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया -
(A)1 जनवरी, 1961 से
(B)1 अप्रैल, 1961 से
(e) 20 मई, 1961 से
(D)5 जून, 1961 से
Answer :- (C)
75. शब्द 'दहेज' से क्या अभिप्राय है ?
(A) जो दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 2 में दिया गया है।
(B) जो बाल-विवाह निषेध अधिनियम, 2007 की धारा 2 में दिया गया है।
(C) जो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 304 में दिया गया है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A)
76.लैंगिक अपराधों से बालकों की सुरक्षा अधिनियम (POCSO) संसद में किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 2014
(B)2010
(C) 2008
(D) 2012
Answer :- (D)
77.निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने, खानों या अन्य किसी जोखिम भरे रोजगार में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है ?
(a) अनु-21
(b) अनु-24
(c) अनु-11
(d) अनु-10
Answer :- (B)
78.भारत में सर्वाधिक बालकों के यौन शोषण वाला राज्य है?
(a) पं. बंगाल
(b) उत्तरप्रदेश
(c) असम
(d) बिहार
Answer :- (C)
79.पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत बच्चे द्वारा किये गये अपराध का मामला किस न्यायालय में संचालित होगा ?
(a) पॉक्सो कोर्ट
(b) उच्च न्यायालय
(c) किशोर न्यायालय
(d) विशेष आयोजन न्यायालय
Answer :- (C)
80. दहेज-मृत्यु (Dowry death) के अपराध की पूर्णता के लिए आवश्यक है ?
(A) दहेज की मांग
(B) दहेज की मांग को लेकर यातना देना
(C) मृत्यु से ठीक पूर्व क्रूरतापूर्ण आचरण करना
(D) उपरोक्त सभी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें