महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

 

महिला एवं बाल अपराध


महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -3 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions)



महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police


➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से 

परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न



  1. बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  2. बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  3. बाल श्रम कानून
  4. किशोर न्यास अधिनियम – 2015
  5. बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
  6. पॉक्सो एक्ट – 2012
  7. RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
  8. घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
  9. दहेज निषेध अधिनियम
  10. महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
  11. अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
  12. हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
  13. गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
  14. जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
  15. महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  16. महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  17. महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
  18. महिला सुरक्षा app
  19. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  20. महिला आयोग


Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न – 

mahila bal apradh questions for Police 

Constable Exam :-


page no.(3/18)


 PART :- 3

(41 to  60 question )


41. परिवार के भीतर रहने वाली महिलाओं के साथ हिंसा

होने पर किस अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा

सकती है?

(A) घरेलू हिंसा अधिनियम 2005

(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम

2005

(C) घरेलू हिंसा अधिनियम 2006

(D) घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम 2005

Answer :- (B) 



42. दहेज माँगना या दहेज लेने और देने की मांग करना

दहेज प्रतिषेध अधिनियम की किस धारा में दंडनीय

अपराध है?

(A) धारा 3

(B) धारा 4

(C) धारा 5

(D) धारा 2

Answer :- (B) 



43. घरेलू हिंसा अधिनियम में बालक कौन कहलाता है?

(A) 14 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति

(B) 16 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति

(C) 18 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति

(D) 18 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति और इसके

अन्तर्गत दत्तकग्रहिता, सौतेला या पोष्य बालक

सम्मिलित है।

Answer :-  (D) 



44. घरेलू हिंसा अधिनियम में घरेलू घटना रिपोर्ट किसके

द्वारा प्रस्तुत की जाती है?

(A) व्यथित व्यक्ति द्वारा

(B) प्रत्यर्थी द्वारा

(C) साझा गृहस्थी में निवास कर रहे वयस्क पुरूष

द्वारा

(D) व्यथित व्यक्ति से घरेलू हिंसा के परिवाद की

प्राप्ति पर संरक्षण अधिकारी द्वारा

Answer :- (D) 


45. घरेलू हिंसा अधिनियम में घरेलू नातेदारी से क्या

तात्पर्य है?

(A) 2 व्यक्तियों की नातेदारी जो परिवार के भीतर

रहते है।

(B) एक या अधिक व्यक्तियों की नातेदारी जो साझा

गृहस्थी में रहते है।

(C) 2 व्यक्तियों के मध्य नातेदारी जो साझा गृहस्थी

में रहते है या किसी भी समय रहे है जब वे

समरक्तता, विवाह या दत्तकग्रहण की नातेदारी से

सम्बन्धित हो

(D) दो व्यक्तियों के मध्य नातेदारी जो परिवार के

सदस्य हैं

Answer :- (C) 



46. घरेलू हिंसा अधिनियम में पुलिस अधिकारी सेवा

प्रदाता और मजिस्ट्रेट का कौनसा कर्तव्य नहीं होता?

(A) सेवा प्रदाता की सेवा उपलब्धता के बारे में

बताना

(B) संरक्षण अधिकारी की सेवा उपलब्धता का

बताना

(0) घरेलू हिंसा अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार

(D) निःशुल्क विधिक सहायता के अधिकार को

बताना

Answer :- (C) 



47. घरेलू हिंसा अधिनियम में सेवा प्रदात्ता किसको नियुक्त किया जा सकता है?

(A) सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अधीन

रजिस्ट्रीकृत स्वैच्छिक संगम

(B) किसी संरक्षण अधिकारी को

(C) कंपनी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रीकृत कोई

कंपनी

(D) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कोई अन्य अधिकारी

कूट:
(A) A व B
(B) A, B, C व D
(C) B,C व D
(D) A व C

Answer :- (D) 



48. घरेलू हिंसा अधिनियम मजिस्ट्रेट को आवेदन

कौन-कौन कर सकता है?

(A) व्यथित व्यक्ति

(B) संरक्षण अधिकारी

(C) व्यथित व्यक्ति निमित्त कोई अन्य व्यक्ति

(D) उपर्युक्त सभी कर सकते है।

Answer :-(D) 


49. जो किसी स्त्री से शारीरिक सम्पर्क स्थापित करने के

लिए उससे स्पष्ट प्रस्ताव करता है तो कौनसा अपराध करता है?

(A) दृश्यरतिकता

(B) लैंगिक उत्पीड़न

(C) पीछा करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) 


50. विशाखा गाइडलाईन 1997 किस राज्य से संबधित हैं?

(A) दिल्ली

(B) मध्यप्रदेश

(C) राजस्थान

(D) छतीसगढ़

Answer :- (C) 


51. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न

अधिनियम किन संस्थाओं पर लागू होता हैं ?

(A) जहां 10 से कम कार्य करने वाले व्यक्ति हो।

(B) जहां 10 से अधिक कार्य करने वाले व्यक्ति हो।

(C) जहां 50 से कम कार्य करने वाले व्यक्ति हो।

(D) जहां 50 से अधिक कार्य करने वाले व्यक्ति ।

Answer :- (B) 


52. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न

अधिनियम 2013 के तहत गठित " स्थानीय शिकायत

समिति" से संबंधित कथन हैं ?

A) इस समिति का गठन जिला अधिकारी द्वारा किया जाएगा


(B) समिति की अध्यक्ष महिला होगी।

समिति के अन्य सदस्यों में एक SC/ST से जुड़ी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 


53. कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न

अधिनियम 2013 कब प्रभाव में आया ?

(A) 9 दिसम्बर, 2013

(B) 9 अक्टुबर, 2013

(C) 15 जून, 2013

(D) 1 जनवरी, 2015

Answer :- (A) 


54. निम्न में से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा

के अन्तर्गत शामिल नहीं है ?

(A) कार्यस्थल का झासा देकर यौन संबंध बनाने का

प्रयास करना अथवा बाध्य करना।

(B) महिला को आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना

(C) कार्यस्थल पर अहितकारी व्यवहार की धमकी

देना

(D) अश्लील चलचित्र दिखाना

Answer :- (B) 


55. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न

(रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013

कब प्रभाव में आया ?

(A)9 दिसंबर, 2013

(B) 9 अक्टूबर, 2013

(C) 15 जून, 2013

(D) 10 अगस्त, 2013

Answer :- (B)


56. स्थानीय शिकायत समिति में कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 4

(B)6

(C) 10

(D)8

Answer :- (A) 


57. स्थानीय शिकायत समिति द्वारा आरोपी के विरूद्ध

निम्न में से कौनसा आदेश जारी नहीं कर सकते हैं ?

A) आरोपी पर 1 लाख का जुर्माना

(B) नौकरी निकालना।

(C) लिखित माफी मांगना

(D) वेतन में वृद्धि पर रोक

Answer :-(A) 




58. अगर पीड़ित महिला स्थानीय शिकायत समिति के

फैसले से सन्तुष्ट नहीं है तो कितने दिनों के अन्तर्गत

कोर्ट में अपील दर्ज कर सकती हैं ?

(A)90 दिन

B) 60 दिन

(C) 45 दिन

(D) 15 दिन

Answer :- (B) 


59. 'महिलाओं कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम,

2013 के तहत गठित स्थानीय शिकायत समिति से

संबंधित कथन है ?

(A) इस समिति का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया

जाएगा

(B) समिति के अध्यक्ष महिला होगी।

(C) समिति के अन्य सदस्यों में एक सदस्य ST/sc

से जुड़ी महिला का होना अनिवार्य

(D) उक्त सभी

Answer :-  (D) 



60. निम्नलिखित में से महिलओं की सूरक्षा या कल्याण

से संबंधित कौनसा अधिनियम, 2013 में पारित किया

गया ?

(A) महिलाओं का अशिष्ट प्रतिरूप (प्रतिषेध)

अधिनियम

(B) घरेलू हिंसा महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम

(c) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न

(निवारक, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) 




page no.(3/18)






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )