महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police
महिला एवं बाल अपराध
महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -2 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions)
➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से
परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न
- बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- बाल श्रम कानून
- किशोर न्यास अधिनियम – 2015
- बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
- पॉक्सो एक्ट – 2012
- RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
- घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
- दहेज निषेध अधिनियम
- महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
- अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
- हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
- गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
- जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
- महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
- महिला सुरक्षा app
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- महिला आयोग
Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न –
mahila bal apradh questions for Police
Constable Exam :-
PART :- 2
21. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कब
अधिसूचित हुआ?
(A) 11 सिंतबर, 2005
(B) 13 सितम्बर, 2005
(C) 18 नवंबर, 2004
(D) 16 नवंबर, 2004
22. घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत धन राशि की गणना
से संबंधित कथन है?
राशि वर्णन है।
के अनुसार होनी चाहिए
का पालन करती है।
(D) उक्त सभी
Answer :- (D)
23. घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्तर्गत संरक्षण अधिकारी
का क्या क्या कर्तव्य है -
कार्यों के निर्वहन में सहायता करना।
कराना
(C) मुफ्त कानूनी सूविधा दिलाना।
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- (D)
24. महिलाओं के विरुद्ध पारिवारिक हिंसा का प्रकार है -
(A) कामकाजी महिलाएं एवं हिंसा
(B) पत्नी को पीटना
(C) विधवाओं के विरुद्ध हिंसा
(D) उक्त सभी
Answer :- (D)
25. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने का उपाय है?
(A) सोच में परिवर्तन
(B) सुरक्षा एवं आश्रय की व्यवस्था
(C) स्वयं -सेवी संगठनों का प्रसार एवं प्रचार करना.
Answer :- (D)
26, घरेलू हिंसा के संदर्भ में व्यथित व्यक्ति हैं
(A) पत्नी
(B) नौकरानी
(C) कोई भी स्त्री
भी स्त्री
Answer :- (D)
27. घरेलू हिंसा से संबधित मामले का निपटारा कर दिया।
जायेगा, प्रथम सूनवाई की तारीख से -
(A) 30 दिन के भीतर
(B) 60 दिन के भीतर
(C) 90 दिन के भीतर
Answer :- (B)
28. संरक्षण आदेश के भंग के लिए दण्ड की अवधि
निर्धारित है ?
(A) तीन वर्ष तक की अवधि का कारावास
(B) एक वर्ष तक की अवधि का कारावास
(C) एक वर्ष तक की अवधि का कारावास या बीस
हजार रुपये तक जुर्माना अथवा दोनों
(D) बीस हजार रुपये तक जुर्माना
Answer :- (B)
29. लैंगिक अपराध अधिनियम का विस्तार है -
(A) सम्पुर्ण भारत पर
(B) जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर सम्पूर्ण भारत
पर
पर
पर
Answer :- (A)
30. निम्न में से कौनसा मौखिक शोषण नहीं हैं?
(A) खूबशूरत नहीं है
(B) परिवार को लेकर गलत बात करना
(C) बांझ होने का ताना मारना
(D) मारपीट करना
Answer :- (D)
31. घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम में कुल कितने अध्याय
एवं धाराएं हैं?
(A) 5 अध्याय और 37 धाराएं
(B) 5 अध्याय और 32 धाराएं
(C)5 अध्याय और 35 धाराएं
(D)4 अध्याय और 38 धाराएं
Answer :- (A)
32. घरेलू हिंसा अधिनियम में कौन शिकायत दर्ज करया।
सकता हैं?
(A) पीड़िता स्वयं
(B) पीड़िता के रिश्तेदार
(C) पीड़िता का पड़ोसी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- (D)
33. घरेलू हिंसा के अंतर्गत किस प्रकार की हिंसा आती
हैं?
(A) लैंगिक हिंसा
(B) शारीरिक हिंसा
(C) मानसिक हिंसा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- (D)
34. राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा प्रत्येक जिले में कितने
संरक्षण अधिकारी नियुक्त कर सकती हैं?
(A) एक
(B) आवश्यकतानुसार
(C) चार
(D) अनगिनत
Answer :- (B)
35. घरेलू हिंसा की स्त्री का संरक्षण अधिनियम की धारा
3 के तहत् यौन दुर्व्यहार या लैंगिक दुरुपयोग का तात्पर्य है ? -
(A) बलात्संग
(B) वेश्यावृति
(C) जारकर्म, जो बलात्संग की श्रेणी में नहीं आता है
सम्मान का दुरुपयोग करता है।
Answer :- (D)
36. निम्नलिखित में से घरेलू हिंसा की विशेषताओं में
शामिल नहीं है?
आवश्यक नहीं है।
प्रदाना करेगा जो प्रतिवादी के साथ रिश्ते हैं या हर
चुकी है।
के लिए यह अधिनियम नहीं है।
सकता है।
Answer :- (C)
37. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम,
2005 के संदर्भ में संबंधित कथन है -
प्रभावी संरक्षण प्रदान करता है ।
की हिंसा का शिकार महिलाओं हेतु हैं।
निर्मित हुआ।
(D) उक्त सभी कथन संबंधित है।
Answer :- (D)
38. केन्द्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार घरेलू हिंसा
पर अंकुश लगाने हेतु क्या उपाय करेगी ?
1 सार्वजनिक मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार
को प्रशिक्षण
3. विधि, गृह स्वाध्य और मानव संसाधन मंत्रालयों/विभागों के बीच समन्चय
Answer :- (D)
39. निम्न में से आन्तरिक शिकायत समिति के बारे मे
सत्य कथन है?
(A) इराकी अध्यक्ष वरिष्ठतम महिला होगी
(B) इसमें 50% सदस्य महिला होगी
(C) पीड़िता को इस समिति के समक्ष 3 माह के
भीतर शिकायत करना आवश्यक है।
Answer :- (D)
40. स्त्री के साथ क्रूरता का अपराधी हो सकता है ?
(A) उसका पति
(B) उसके पति के नातेदार
(C) पति व नातेदार दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें