महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

 

महिला एवं बाल अपराध


महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -2 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions)

महिला एवं बाल अपराध,  महिला एवं बाल अपराध की धाराए, महिला एवं बाल अपराध rajasthan police pdf question, महिला एवं बाल अपराध PDF download,  Questions,




➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से 

परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न



  1. बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  2. बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  3. बाल श्रम कानून
  4. किशोर न्यास अधिनियम – 2015
  5. बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
  6. पॉक्सो एक्ट – 2012
  7. RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
  8. घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
  9. दहेज निषेध अधिनियम
  10. महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
  11. अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
  12. हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
  13. गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
  14. जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
  15. महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  16. महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  17. महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
  18. महिला सुरक्षा app
  19. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  20. महिला आयोग


Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न – 

mahila bal apradh questions for Police 

Constable Exam :-


page no.(2/18)


 PART :- 2

21. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कब

अधिसूचित हुआ?

(A) 11 सिंतबर, 2005

(B) 13 सितम्बर, 2005

(C) 18 नवंबर, 2004

(D) 16 नवंबर, 2004


Answer :- (B) 


22. घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत धन राशि की गणना

से संबंधित कथन है?

(A) अधिनियम की धारा-20 के अन्तर्गत धन-राहत

राशि वर्णन है।

(B) देय राशि पीड़ित महिला के पूर्व के जीवन-स्तर 

के अनुसार होनी चाहिए

(C) धन राहत राशि की गणना करते हुए अदालतें
गुजारे भते के कानून के अन्तर्गत निर्धारित मानकों 

का पालन करती है।

(D) उक्त सभी

Answer :- (D) 


23. घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्तर्गत संरक्षण अधिकारी

का क्या क्या कर्तव्य है -

(A) मजिस्ट्रेट को इस कानून के अन्तर्गत उसके

कार्यों के निर्वहन में सहायता करना।

(B) पीड़ित महिला के अधिकारों के विषय

कराना

(C) मुफ्त कानूनी सूविधा दिलाना।

(D) उपरोक्त सभी

Answer :- (D) 


24. महिलाओं के विरुद्ध पारिवारिक हिंसा का प्रकार है -

(A) कामकाजी महिलाएं एवं हिंसा

(B) पत्नी को पीटना

(C) विधवाओं के विरुद्ध हिंसा

(D) उक्त सभी

Answer :- (D) 



25. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने का उपाय है?

(A) सोच में परिवर्तन

(B) सुरक्षा एवं आश्रय की व्यवस्था

(C) स्वयं -सेवी संगठनों का प्रसार एवं प्रचार करना.

D) उपरोक्त सभी

Answer :- (D) 


26, घरेलू हिंसा के संदर्भ में व्यथित व्यक्ति हैं

(A) पत्नी

(B) नौकरानी

(C) कोई भी स्त्री

(D) प्रत्यर्थी के साथ घरेलू संबंध रखने वाली कोई

भी स्त्री

Answer :- (D) 


27. घरेलू हिंसा से संबधित मामले का निपटारा कर दिया।

जायेगा, प्रथम सूनवाई की तारीख से -

(A) 30 दिन के भीतर

(B) 60 दिन के भीतर

(C) 90 दिन के भीतर

(D) 120 दिन के भीतर

Answer :- (B) 


28. संरक्षण आदेश के भंग के लिए दण्ड की अवधि

निर्धारित है ?

(A) तीन वर्ष तक की अवधि का कारावास

(B) एक वर्ष तक की अवधि का कारावास

(C) एक वर्ष तक की अवधि का कारावास या बीस

हजार रुपये तक जुर्माना अथवा दोनों

(D) बीस हजार रुपये तक जुर्माना

Answer :- (B) 



29. लैंगिक अपराध अधिनियम का विस्तार है -

(A) सम्पुर्ण भारत पर

(B) जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर सम्पूर्ण भारत

पर

(C) केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत |

पर

(D) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को छोड़कर सम्पूर्ण भारत

पर

Answer :- (A) 


30. निम्न में से कौनसा मौखिक शोषण नहीं हैं?

(A) खूबशूरत नहीं है

(B) परिवार को लेकर गलत बात करना

(C) बांझ होने का ताना मारना

(D) मारपीट करना

Answer :- (D) 

 

31. घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम में कुल कितने अध्याय

एवं धाराएं हैं?

(A) 5 अध्याय और 37 धाराएं

(B) 5 अध्याय और 32 धाराएं

(C)5 अध्याय और 35 धाराएं

(D)4 अध्याय और 38 धाराएं

Answer :- (A) 


32. घरेलू हिंसा अधिनियम में कौन शिकायत दर्ज करया।

सकता हैं?

(A) पीड़िता स्वयं

(B) पीड़िता के रिश्तेदार

(C) पीड़िता का पड़ोसी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 



33. घरेलू हिंसा के अंतर्गत किस प्रकार की हिंसा आती

हैं?

(A) लैंगिक हिंसा

(B) शारीरिक हिंसा

(C) मानसिक हिंसा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 


34. राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा प्रत्येक जिले में कितने

संरक्षण अधिकारी नियुक्त कर सकती हैं?

(A) एक

(B) आवश्यकतानुसार

(C) चार

(D) अनगिनत

Answer :- (B) 



35. घरेलू हिंसा की स्त्री का संरक्षण अधिनियम की धारा

3 के तहत् यौन दुर्व्यहार या लैंगिक दुरुपयोग का तात्पर्य है ? -

(A) बलात्संग

(B) वेश्यावृति

(C) जारकर्म, जो बलात्संग की श्रेणी में नहीं आता है

(D) ऐसा कृत्य या आचरण जो नारी की गरिमा और

सम्मान का दुरुपयोग करता है।

Answer :- (D) 



36. निम्नलिखित में से घरेलू हिंसा की विशेषताओं में

शामिल नहीं है?

(A) घरेलू हिंसा में सबूतों को प्रमाणित करना

आवश्यक नहीं है।

(B) यह अधिनियम उन सभी महिलाओं को सूरक्षा

प्रदाना करेगा जो प्रतिवादी के साथ रिश्ते हैं या हर

चुकी है।

(C) लीव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं

के लिए यह अधिनियम नहीं है।

(D) इस अधिनियम में शिकायत कोई भी दर्ज करवा

सकता है।

Answer :- (C) 


37. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम,

2005 के संदर्भ में संबंधित कथन है -

(A) यह अधिनियम महिलाओं के अधिकारों को

प्रभावी संरक्षण प्रदान करता है ।

(B) यह कानून परिवार में घटित किसी भी प्रकार

की हिंसा का शिकार महिलाओं हेतु हैं।


(C) भारतीय गणराज्य के छप्पनवे वर्ष में यह कानून

निर्मित हुआ।

(D) उक्त सभी कथन संबंधित है।

Answer :- (D) 


38. केन्द्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार घरेलू हिंसा

पर अंकुश लगाने हेतु क्या उपाय करेगी ?

1 सार्वजनिक मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार

2. न्यायिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों

को प्रशिक्षण

3. विधि, गृह स्वाध्य और मानव संसाधन मंत्रालयों/विभागों के बीच समन्चय

(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C)1 एवं 2
(D) 1, 2 एवं 3

Answer :- (D) 


39. निम्न में से आन्तरिक शिकायत समिति के बारे मे

सत्य कथन है?

(A) इराकी अध्यक्ष वरिष्ठतम महिला होगी

(B) इसमें 50% सदस्य महिला होगी

(C) पीड़िता को इस समिति के समक्ष 3 माह के

भीतर शिकायत करना आवश्यक है।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 



40. स्त्री के साथ क्रूरता का अपराधी हो सकता है ?

(A) उसका पति

(B) उसके पति के नातेदार

(C) पति व नातेदार दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) 





page no.(2/18)


महिला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )