BSF Tradesman Admit Card 2023 बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें,

 BSF Tradesman Admit Card 2023 बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें , तुरंत Download  करे। 



➡️BSF Tradesman Admit Card 2023 Latest News

🔸बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल एग्जाम का आयोजन मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो रहे हैं।

🔸 BSF Constable Tradesman Admit Card 13 मई 2023 को जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन का एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं। 


➡️BSF Tradesman Admit Card 2023 Overview

🔸Organization Name

Border Security Force (BSF)

🔸Post Name

Constable (Tradesman)

🔸Advt No.

BSF Tradesman Recruitment 2023

🔸Total Posts

1284

🔸Salary/ Pay Scale

Rs. 21700- 69100/- (Level-3)

🔸Job Location

All India

🔸Category

BSF Constable Tradesman Admit Card 2023

🔸Selection Process

PST, PET, Written Exam, DV, Trade Test, Medical

🔸BSF PET/ PST Admit Card

13 May 2023

🔸BSF Tradesman PET/ PST Date

3rd Week of May 2023

🔸Official Website

rectt.bsf.gov.in

➡️BSF Tradesman Admit Card 2023 Jari Ho gye h

 👉बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड आज 13 मई 2023 को जारी कर दिए हैं। 

🔸बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

🔸अभ्यर्थियों को एग्जाम में अपना एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। 

🔸 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में प्रथम चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

🔸 इसके बाद दूसरे चरण में रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। 

🔸इसके बाद अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम होगा। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।


➡️Details Mentioned on BSF Tradesman Admit Card 2023

👉बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को इसमें दी गई सभी जानकारी को चेक कर लेना है. 

  • Name of the candidate
  • Date Of Birth (DOB)
  • Gender
  • Photograph
  • Category
  • Roll Number
  • Exam Centre
  • Exam Date and Time
  • Exam Time and Duration


➡️How to Download BSF Tradesman Admit Card 2023

👉BSF Tradesman Admit Card 2023 डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। BSF Constable Tradesman Admit Card 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट लॉगइन के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • यह लॉगिन करने का लिंक हमने आपको नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है।
  • इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • यह ईमेल आईडी और पासवर्ड आपको बीएसएफ का फॉर्म भरते समय प्राप्त हुआ होगा।
  • यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके इसे वापस प्राप्त कर सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2023 के सामने एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे आपके सामने बीएसएफ ट्रेड्समैन फिजिकल का एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  • अब अपना एडमिट कार्ड चेक कर लेना है। इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

➡️BSF Tradesman Admit Card 2023 Important Links

🔸BSF Tradesman Admit Card 2023 Release date13 May 2023
🔸BSF Tradesman Recruitment 2023 Admit CardClick Here

 
🔸Official WebsiteClick Here
🔸Join WhatsApp GroupClick Here
🔸Join TelegramClick Here











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )