विषाणु (Virus) से होने वाली बीमारियों के नाम याद रखने की ट्रिक Tricks
नमस्कार दोस्तो , उम्मीद है कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी ! दोस्तो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में विषाणु (Virus)द्वारा होने वाले रोग बारे में पूंछा जाता है कि कौन सा रोग किस कारण से होता है ! जो कि GK Tricks बताने जा रहे है उसकी सहायता से आप जीवाणुओँ (Bacteria) के कारण होने बाले मानव शरीर के रोगों को आसानी से लम्बे टाइम तक याद रख पाऐंगे !
🔳TRICK 🔸🔳
📚विषाणु (Virus) से होने वाली बीमारियों के नाम याद रखने की ट्रिक
🌅TRICK🌅🔹 रेखा हमें हिट करके पोएचे (पीछे) छोड़ गई
🔶 रे ▪️ रेबीज
🔶 खा ▪️ खसरा
🔶 ह ▪️ हर्पिस
🔶 में ▪️ मेनिनजाइटिस
🔶 हि ▪️ हिपैटाइटिस
🔶 ट ▪️ ट्रैकोमा
🔶 करके ▪️ (साइलेंट)
🔶 पो ▪️ पोलियो
🔶 ए ▪️ एड्स
🔶 चे ▪️ चेचक
🔶 छो ▪️ छोटी माता
🔶 ड ▪️ डेंगू ज्वर
🔶 ग ▪️ गलसोध
🔶 ई ▪️ इन्फ्लुएंजा
Join Our telegram Channel:
🔷 विषाणु (Virus)के बारे में परीक्षा उपयोगी Important Points :-
☑️जीवाणुओं को सबसे पहले डच वैज्ञानिक एण्टनी वाँन ल्यूवोनहूक ने 1676 ई.
⏮️जीवाणुभोजी विषाणु एक लाभप्रद विषाणु है, यह हैजा, पेचिश, टायफायड आदि रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर मानव की रोगों से रक्षा करता है। कुछ विषाणु पौधे या जन्तुओं में रोग उत्पन्न करते हैं एवं हानिप्रद होते हैं। एचआईवी, इन्फ्लूएन्जा वाइरस, पोलियो वाइरस रोग उत्पन्न करने वाले प्रमुख विषाणु हैं।
☑️लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus) एक जीवाणु है जो स्त्रियों की योनि में तथा मानवों के आहार नाल में पाया जाता है। इनका आकार दण्ड (रॉड) जैसा होता है। इसके अलावा यह जीवाणु दूध से दही बनाने में सहायक होता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें