📖📚 Rajasthan Gk 📚
राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham , First in Rajasthan !
▶️ इस पोस्ट में आप राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham, Raj gk,. के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे हमारी ये पोस्ट Rajasthan GK की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET , SI, HIGH COURT, पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है
राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham
📚📖✍️
🔸राजस्थान का प्रथम व एकमात्र महाराज प्रमुख महाराणा भोपाल सिंह ( उदयपुर ) हैं ।
🔹स्वतंत्र राजस्थान का प्रथम राज प्रमुख सवाई मानसिंह को बनाया गया ।
🔸राजस्थान का प्रथम राज्यपाल सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
🔹राज्य का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कमलकांत वर्मा
🔸राज्य का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी
🔹प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष लाल सिंह शेखावत बने ।
🔸 राज्यसभा से मनोनीत होने वाले प्रथम राजस्थानी नारायण सिंह माणकलाव है ।
🔹राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव के. राधाकृष्णन बने ।
🔸राज्य के प्रथम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता जसवंत सिंह बने!
🔹राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कृष्णा कुमार गोयल है ।
🔸राजस्थान लोकसेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष एस के. घोष है ।
🔹प्रथम पुलिस महा निरीक्षण पी बनर्जी है ।
🔸राज्य का प्रथम पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह हैं ।
🔹राज्य के प्रथम लोकायुक्त आई. डी. दुआ है ।
▶️📖Note - राजस्थान में राष्ट्रपति शासन चार बार लागू हुआ1967, 1977, 1980 और 1992
🔹माउंट एवरेस्ट पर चढने वाला प्रथम व्यक्ति सौरभ शेखावत
🔸अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, हेग के दो बार मुख्य न्यायाथीश रह चुके व्यक्ति है डाँ. नगेन्द्र सिंह
🔹जयपुर फुट के निर्माता डॉ. प्रमोद करण सेठी है ।
🔸जगदीश यादव सीकर का वह सैनिक है जो संसद हमले मे शहीद हुआ और इसे मरणोपरान्त अशोक चक्र मिला ।
🔹राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री है ।
🔸राजस्थान का प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल है
🔹राजस्थान का प्रथम कांग्रेसी मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल हैं
🔸राजस्थान का प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत है
▶️📚Note - भेरोसिंरु का पैतृक गाँव खाचरियावास ( सीकर ) में है ।
🔹भारत के उपराष्ट्रपति बनने वाले भैरोसिंह शेखावत राजस्थान के प्रथम व्यक्ति है
🔸राजस्थान के सबसे युवा मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया थे ।
🔹राजस्थान के सबसे युवा मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया थे ।
🔸मोहनलाल सुखाडिया 38 वर्ष की आयु में मुख्यमंत्री बने ।
🔹राजस्थान में सर्वाधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री मोहनलाल सूखाडिया थे ।
🔸मोहनलाल सुखाडिया ने राजस्थान की बागडोर 17 वर्ष तक संभाली ।
🔹राजस्थान एकीकरण के अंतिम चरण ( सातवें चरण ) के मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया थे ।
🔸राजस्थान के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खां थे ।
🔹राजस्थान का एकमात्र मुख्यमंत्री जिसका पद पर रहते हुए देहान्त हुआ श्री बरकतुल्ला खाँ ( 11 अक्टूबर 1973 को देहान्त )
🔸तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया, हरिदेव जोशी व भैरोंसिंह शेखावत ।
🔹मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ( खांदू, बांसवाड़ा ) को राजस्थान का चाणक्य कहा जाता है ।
🔸मुख्यमंत्री श्री जयनारायण व्यास ( जोधपुर ) को शेर-ए-राजस्थान कहा जाता है ।
🔹मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया (झालावाड) को आधुनिक राजस्थान के निर्माता के नाम से जाना जाता है ।
🔸मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ( भूसावर, भरतपुर ) को केन्द्र प्रेषित मुख्यमंत्री के उपनाम से जाना जाता है ।
🔹राजस्थान का प्रथम दलित मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़ियाँ है ।
▶️ मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ( गुना, मध्यप्रदेश ) को कुशल प्रशासक के उपनाम से जाना जाता हैं ।
🔸मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा ( केलवाड़ा, कुंभलगढ़, उदयपुर) को अंतरिम मुख्यमंत्री के उपनाम से जाना जाता हैं ।
🔹मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ( खाचरियावास, सीकर ) को प्रदेश का भागीरथ के उपनाम से जाना जाता है ।
🔸राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल अजीत भवन ( जोधपुर ) है !
🔹राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज जयपुर ( 1989 ) में है ।
🔸राजस्थान का प्रथम साईबर कियोस्क यार्क कालाडैरां (जयपुर) में है ।
🔹राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान एवं पहली बाघ परियोजना रणथम्भौर ( सवाई माधोपुर ) में है ।
🔸अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रथम हवाई अड्डा सांगानेर ( जयपुर ) है ।
🔹राज्य की प्रथम तेल रिफाइनरी बाडमेर में है ।
🔸राजस्थान में प्रथम कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना जयपुर जीपीओ में की गई है ।
🔹राजस्थान का प्रथम सीमन बैंक बस्सी ( जयपुर ) में स्थित है ।
🔸राज्य का प्रथम निजी मेडिकल कॉलेज महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल है ।
🔹संपूर्ण परिवार की फोटो वाला बीपीएल कार्ड जारी करने वाला प्रथम जिला टोंक है ।
🔸राज्य में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सर्वप्रथम किस जिले से प्रारंभ हुआ - भीलवाडा ।
🔹रेल टेल सेवा शुरू करने वाला राज्य का प्रथम रेलवे स्टेशन जयपुर है
🔸राजस्थान का प्रथम जैविक उद्यान नाहरगढ़ ( जयपुर ) है ।
🔹राज्य में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन केन्द्र की स्थापना भीलवाडा में की गई है ।
🔸राज्य में प्रथम आदर्श लवण फार्म की स्थापना नावा ( जयपुर) में की गई है ।
🔹राज्य में प्रथम निर्यात संवर्द्धन पार्क की स्थापना सीतापुरा ( जयपुर ) में की गई ।
🔸राज्य के प्रथम एग्रोफूड पार्क की स्थापना रानपुर ( कोटा ) में की गई ।
🔹राज्य में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना अमर सागर ( जैसलमेर ) में की गई ।
🔸राजस्थान में प्रथम गौ-मूत्र बैंक की स्थापना सांचौर ( जालौर ) में की गई ।
🔹राजस्थान में इंग्लैण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना सांगानेर ( जयपुर) में की गई ।
🔸राजस्थान में प्रथम पक्षी चिकित्सालय की स्थापना जौहरी बाजार सांगानेर ( जयपुर ) में की गई ।
🔹राज्य में प्रथम कॉमर्शियल बायोडीजल प्लांट की स्थापना उदयपुर में की गई ।
🔸राज्य में प्रथम टेलिमेडिसिन सेंटर की स्थापना एपेक्स अस्पताल (जयपुर) में की गई ।
🔹राज्य के प्रथम हाइटेक डाकघर की स्थापना पुष्कर ( अजमेर ) में की गई ।
🔸राजस्थान का प्रथम सुपर ताप विद्युत गृह सूरतगढ ( श्रीगंगानगर ) में स्थापित हैं ।
🔹राज्य का प्रथम कैंसर अस्पताल जयपुर में स्थित है ।
🔸राजस्थान का प्रथम बिजनेस डाकघर जयपुर में स्थित है ।
🔹राज्य का प्रथम संगीत महाविद्यालय त्रिवेणी नगर ( जयपुर) मे स्थित है ।
🔸राजस्थान का प्रथम परमाणु विद्युत गृह रावतभाटा ( चितौड़गढ) में स्थित है ।
🔹राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र सर्वहित, बूंदी ( 1890 ) है ।
🔸राज्य का प्रथम हिंदी गद्य निर्माता, प्रथम उपन्यासकार और प्रथम पत्रकार लज्जाराम शर्मा है ।
🔹राज्य में प्रथम महिला संचालित सहकारिता, सुपरमार्केट बालोतरा नगर( बाडमेर ) में है ।
🔸राज्य मे प्रथम तेल कुएं की खोज तनोट ( जैसलमेर ) में की गई।
🔹राजस्थान में प्रथम दुग्ध डेयरी संयंत्र पद्मा की स्थापना अजमेर ( 1975 ) में की गई ।
🔸राज्य का प्रथम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (2001-2002) में है ।
🔹राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल की स्थापना "दि कृष्णा मिल्स लि., ब्यावर' में की गई ।
🔸राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने वाली प्रथम व एकमात्र मिल 'गंगानगर शूगर मिल' है ।
🔹राज्य का प्रथम कृषि फार्म ' सूरतगढ़ कृषि फार्म ' ( श्री गंगानगर 1956 ) है ।
🔸अजमेर में आने वाला प्रथम अंग्रेज सर टॉमस रो था ।
🔹राज्य में प्रथम लिग्राइट आधारित बिजली घर गिरल गाँव ( शिव तहसील-बाडमेर ) में स्थित है ।
🔸राज्य का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे एन. एच. 8 है ।
🔹राज्य में इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत नायला है ।
🔸राज्य का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला अजमेर है ।
🔹राज्य का प्रथम पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला डूंगरपुर है ।
🔸राज्य का प्रथम तकनीकी विश्व विद्यालय " राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय' कोटा में है ।
🔹राज्य में प्रथम संस्कृत विश्व विद्यालय 'जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय' जयपुर में है ।
🔸राज्य में प्रथम स्वास्थ्य विश्व विद्यालय " राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय" जयपुर ( 29 नवम्बर, 2004 ) में है ।
🔹राज्य का प्रथम खुला विश्वविद्यालय "वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय' कोटा ( 23 जुलाई 1987 ) में है ।
🔸राज्य का प्रथम विश्व विद्यालय 'राजस्थान विश्व विद्यालय ' जयपुर ( 8 जून, 1947 ) में हैं ।
🔹मैग्सेस पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति डॉ. पी. के. सेठी है ।
🔸राजस्थान की प्रथम नगरपालिका 'आबू' ( 1864 ईं. ) में हैं ।
🔹राज्य में टेलिमेडिसिन वाला प्रथम गांव ' कैथून गांव ' ( कोटा ) में है ।
🔸राज्य का प्रथम आकाशवाणी केन्द्र जयपुर ( 1955 ईं. ) में स्थापित हैं ।
🔹राज्य के प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र की स्थापना जयपुर ( 5 मार्च, 1977 ) में की गई ।
🔸राज्य का प्रथम शिल्पग्राम 'हवाला ग्राम' ( उदयपुर ) है ।
🔹प्रथम राजस्थानी फिल्म का नाम 'नजरानो' है ।
🔸राज्य के प्रथम फिल्म अभिनेता 'महीपाल' है ।
🔹प्रथम परमवीर चक्र विजेता हवलदार 'मेजर पीरु सिंह' ( 1948, झुंझुनूं) है ।
🔸प्रथम अशोक चक्र विजेता " कर्नल किशन सिंह राठौड़ ' ( 1948 , चूरू ) है ।
🔹प्रथम वीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा है ।
🔸प्रथम शौर्य चक्र मेजर दयाचन्द ( 1999, झुंझुनूं) है ।
🔹प्रथम कीर्ति चक्र विजेता पायनियर मूल सिंह हैं ।
🔸पद्म विभूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति घनश्याम दास बिड़ला ( 1961 ) है
🔹पद्म भूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति श्री कंवर सेन है ।
🔸पद्म श्री से सम्मानित प्रथम व्यक्ति श्री रतन शास्त्री है ।
🔹राज्य का प्रथम खेल रत्न पुरस्कार लिम्बाराम ( तीरंदाजी 1998) को दिया गया ।
🔸डॉ करणी सिंह ( निशानेबाजी ), प्रेम सिंह ( पोलो ), सलीम दुर्रानी ( क्रिकेट ) को प्रथम अर्जुन पुरस्कार (1961) से सम्मानित किया गया ।
🔹राज्य की प्रथम फिल्म अभिनेत्री "सुनयना" है ।
🔸राज्य की प्रथम महिला पायलट "नम्रता भट्ट' हैं ।
🔹राज्य की प्रथम महिला फ्लाइंग अफिसर ' निवेदिता ' है ।
🔸राज्य की प्रथम महिला रेल चालक 'वीना राजूपत' है, जिन्होने" सर्वप्रथम कोटा डिवीजन में पद संभाला । ,
🔹प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा सिंह ( 16 जनवरी 2004 ) है ।
🔸राज्य की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य 'राजमाता गायत्री देवी' ( जयपुर ) तीसरी लोकसभा ( 1962 ,67 ) स्वतंत्र पार्टी की बनी ।
🔹राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव श्रीमती कुशाल सिंह
🔸राज्य की प्रथम महिला राज्य सभा सदस्य श्रीमती शारदा भार्गव ( 1952 ) बनी ।
🔹राजस्थान की प्रथम महिला विधायक श्रीमती यशोदा देवी ( बाँसवाड़ा ) थी ।
🔸राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री श्रीमती कमला बेनीवाल है ।
🔹राज्य की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री श्रीमती कमला बेनीवाल अशोक
🔸गहलोत के समय 13 मई 2002 से 4 दिसम्बर 2003 तक उपमुख्यमंत्री बनी ।
🔹राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल जो भारत की प्रथम महिला
🔸राष्ट्रपति भी बनी श्रीमती प्रतिभा पाटिल ( 8 नवम्बर 2004 ) । इन्होनें राष्ट्रपति का कार्यभार 25 जुलाई 2007 को संभाला ।
🔹राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्थरां राजे (झालरापाटन के विधान सभा क्षेत्र ) से 8 दिसम्बर, 2003 को बनी
🔸राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कान्ता कथूरिया हैं ।
🔹तैराकी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली देश की प्रथम महिला तैराक रीमा दत्ता ( अजमेर ) है ।
🔸राज्य मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती कान्ता भटनागर हैं ।
🔹इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली राजस्थान की प्रथम महिला भक्ति शर्मा हैं ।
🔸रेमन मैग्सेस पुरस्कार प्राप्त करने वाली राज्य की प्रथम महिला अरूणा राय हैं ।
🔹राजस्थान में प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना बस्सी में हुई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें