महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes, Quiz, Test ) Rajasthan police
महिला एवं बाल अपराध
महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -7 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions) test
➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से
परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न
- बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- बाल श्रम कानून
- किशोर न्यास अधिनियम – 2015
- बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
- पॉक्सो एक्ट – 2012
- RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
- घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
- दहेज निषेध अधिनियम
- महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
- अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
- हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
- गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
- जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
- महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
- महिला सुरक्षा app
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- महिला आयोग
Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न –
mahila bal apradh questions for Police
Constable Exam :-
PART :- 7
(129 to 153 questions )
129. स्त्री अशिष्ट रूपण के सम्बन्ध में सत्य कथन कौनसा
है?
(A) किसी स्त्री के शरीर को अशिष्ट बताना
(B) स्त्री के रूप को अशिष्ट बताना जो स्त्री के लिए अपमानजनक हो
(C) स्त्री के किसी अंग को अशिष्ट चित्रण जिससे
लोक नैतिकता या नैतिक आचार विकृत होता है।
Answer :- (D)
130. कंपनियों द्वारा अपराध स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम में किस धारा में किये जाते है?
(A) धारा-8
(B) धारा-7
(C) धारा-10
(D) धारा-6
Answer :- (B)
131. जो कोई व्यक्ति स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम का
उल्लघंन करता है प्रथम दोषसिद्धि पर कितनी सजा
का प्रावधान है?
जुर्माना
(B) दोनों में से कोई कारावास 2 वर्ष तक और
2000 जुर्माना
(C) कठोर कारावास 3 वर्ष तक और 5000/जुर्माना
(D) दोनों में से कोई भी कारावास 5 वर्ष तक और
10000/- जुर्माना
Answer :- (B)
132. किसी ऐसी पुस्तक का प्रकाशन स्त्री अशिष्ट रूपण
प्रतिषेध अधिनियम में कब दंडनीय अपराध नहीं माना
जाता है?
(A) प्रकाशन लोक कल्याण के लिए हो
(B) प्रकाशन सद्भावपूर्वक धार्मिक प्रयोजन के लिए हो
(C) प्राचीन संस्मारक या पुरातत्व स्थल से सम्बन्धित हो
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- (D)
133. स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम में अपराध
किस प्रकृति के होते है?
(A) असंज्ञेय और अजमानतीय
(B) संज्ञेय और अजमानतीय
(C) संज्ञेय और जमानतीय
(D) असंज्ञेय और जमानतीय
Answer :- (C)
134. प्रवेश करने और तलाशी की शक्ति स्त्री अशिष्ट
रूपण प्रतिषेध अधिनियम में किसको है?
(A) पुलिस अधिकारी
(B) जिला मजिस्ट्रेट
(C) राजपत्रित अधिकारी
(D) किसी को भी नहीं
Answer :- (C)
135. अनैतिक व्यापार अधिनियम में वेश्यागृह की परिभाषा किस धारा में परिभाषित है?
(A) धारा 2 (क)
(B) धारा 2 (क, क)
(C) धारा ग (क)
(D) धारा 2 (ग ख)
Answer :- (A)
136. जो कोई व्यक्ति परिसरों को वेश्यागृह के रूप में
चलाता है या उसका प्रबंधन करता है उसे प्रथम
दोषसिद्धि पर कितनी सजा दी जा सकती हैं?
(A) न्यूनतम 2 वर्ष अधिकतम 5 वर्ष का कठोर
कारावास और 2000/- जुर्माना।
(B) न्यूनतम 2 वर्ष अधिकतम 7 वर्ष का कारावास
और 5000/- जुर्माना।
(C) न्यूनतम 01 वर्ष अधिकतम 05 वर्ष का कठोर
कारावास और 2000/- जुर्माना।
(D) दोनों में से कोई भी कारावास 3 वर्ष तक और
10000/- जुर्माना।
Answer :- (C)
137. वेश्यावृति को रोकने के लिए भारत में किस
अधिनियम को बनाया गया?
(A) अनैतिक व्यापार अधिनियम, 1950
(B) अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956
(C) वेश्यावृति निवारण अधिनियम, 1957
(D) सती रोकथाम अधिनियम 195
Answer :- (B)
138. अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम में अवयस्क
कौन होता हैं।
(A) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी कर ली हैं।
(B) जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हैं।
(C) जिसने 14 वर्ष की आयु पूरी कर ली हैं।
(D) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी कर ली किन्तु 18
वर्ष की आयु पूरी नहीं की हैं।
Answer :- (D)
139. अनैतिक व्यापार अधिनियम में अपराध किस प्रकृति के
होते है?
(A) अंसज्ञेय
(B) अजमानतीय
(C) संज्ञेय
(D) जमानतीय
Answer :- (C)
140. जो कोई सार्वजनिक स्थान या उसके समीप
वेश्यावृत्ति करता है कितनी सजा से दण्डित होगा?
(A)2 माह का कारावास
(B) 3 माह का कारावास
(C) कठोर कारावास 5 वर्ष तक
(D) साधारण कारावास 01 वर्ष तक
Answer :- (B)
141.अनैतिक व्यापार अधिनियम में राज्य सरकार द्वारा
विशेष न्यायालयों की स्थापना किस धारा में की
जाती है?
(A) धारा 22
(B) धारा 22 ख
(C) धारा 22 क क
(D) धारा 22 क
Answer :- (D)
142. # Me too अभियान की शुरूआत कब हुई ?
(A) अक्टुबर 2017
(B) अक्टुबर 2016
(C) जनवरी 2016
Answer :- (A)
143. भारत में मी टू अभियान को किस अभिनेत्री ने गति
प्रदान की ?
(A) रानी मुखर्जी
(B) जूही चावला
(C) तनु श्री दता
(D) अमीषा पटेल
Answer :- (C)
144. दुष्कर्म के लिए फाँसी की सजा का प्रावधान करने
वाला पहला राज्य है ?
(A) हरियाणा
(B) मध्यप्रदेश
(C) उतर प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer :- (B)
145 . महिलाओं हेतु 50% आरक्षण की व्यवस्था की गई है
(A) लोकसभा में
(B) राज्यसभा में
(C) विधानसभा में
(D) पंचायतीराज संस्थाओं में
Answer :- (D)
146. राजस्थान में सर्वप्रथम किन रियासत में सती प्रथा पर रोक लगाई गई?
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) जैसलमेर
(D) बूंदी
Answer :- (D)
147. संविधान का कौनसा अनुच्छेद पुरूष के साथ स्त्री को भी समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद -42
(B) अनुच्छेद-29-30
(C) अनुच्छेद -39 (D)
(D) अनुच्छेद 21
Answer :- (C)
148. भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) में दहेज प्रथा हत्या से संबंधित धारा है?
(A) 304(B)
(B) 306
(C) 302
(D) उक्त सभी
Answer :- (A)
149. लोकसभा में पारित तीन तलाक विधेयक में संबंधित प्रावधान है
(A) तीन तलाक को संज्ञेय अपराध मानने का
प्रावधान
(B) तलाक देने पर तीन वर्ष की सजा का प्रावधान
(C) तीन तलाक को रद्द और गैर कानूनी बनाया है
(D) उक्त सभी
Answer :- (D)
150. दुष्कर्म की सजा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली
घटना 'निर्भया हत्याकांड किस वर्ष घटित हुई ?
(A) 2013
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2013
Answer :- (C)
151. संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री एवं पुरुष दोनों
की ही शोषण के विरूद्ध अधिकार समान रूप से
प्राप्त है?
(A) अनुच्छेद-19
(B) अनुच्छेद-21
(C) अनुच्छेद -25-28
(D) अनुच्छेद -23-24
Answer :- (D)
152. मुस्लिम समाज में प्रचलित 'तीन तलाक प्रथा को
कहा जाता है -
(A) तलाक -ए-बिद्दत
(B) इंस्टेंट तलाक
(C) मौखिक तलाक
(D) उक्त सभी
Answer :- (D)
153. 1856 में लागू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके
प्रयासों का परिणाम था
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें