महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes, Quiz, Test ) Rajasthan police

 

महिला एवं बाल अपराध


महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -6 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions) test 


महिला एवं बाल अपराध,  महिला एवं बाल अपराध की धाराए, महिला एवं बाल अपराध rajasthan police pdf question, महिला एवं बाल अपराध PDF download,  Questions,



➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से 

परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न



  1. बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  2. बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  3. बाल श्रम कानून
  4. किशोर न्यास अधिनियम – 2015
  5. बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
  6. पॉक्सो एक्ट – 2012
  7. RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
  8. घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
  9. दहेज निषेध अधिनियम
  10. महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
  11. अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
  12. हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
  13. गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
  14. जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
  15. महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  16. महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  17. महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
  18. महिला सुरक्षा app
  19. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  20. महिला आयोग


Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न – 

mahila bal apradh questions for Police 

Constable Exam :-


page no.(6/18)


 PART :- 6

(104  to 128 questions )



104. जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम के तहत किरा

विशेष परिस्थितियों में लिंग परीक्षण नहीं किया जा

(A) जन्मजात विकृति

(B) आनुवांशिक रोग

(C) लैंगिक आनुवांशिक रोग

D) लड़का या लड़की की जांच के लिए

answer :- (D) 


105. युनिसेफ के अनुसार बच्चों के विरूद्ध हिंसा हो

(A) शारीरिक हिंसा

(B) मानसिंह हिंसा

(c) उपेक्षा या अशिष्ट व्यवहार के रूप में

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :-(D) 


106. IPC के तहत महिलाओं को प्रदत अधिकार हैं?

(A) रात्रि में गिरफ्तार न करने का अधिकार

(B) गरिमा और शालीनता का अधिकार 

(C) मुक्त कानूनी मदद का अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 


107. न्यायालय को दिये जाने वाले गुजारे भते की राशि

तय करते हुए निम्न में से किस कारक पर विचार

करना अपेक्षित है?

(A) दम्पति का सामाजिक स्तर

(B) पत्नी की वाजिब आवश्यकताएँ

(C) पत्नी की सम्पति और आय आदि कोई ही,का मूल्य

(D) उक्त सभी

Answer :- (D) 


108. स्थानीय परिवाद समितियों का गठन किसके द्वारा

किया जाता है?

(A) जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा

(B) जिला अधिकारी द्वारा

(C) सेशन न्यायाधीश द्वारा

(D) तहसीलदार द्वारा

Answer :- (B) 


109. चिकित्सकीय गर्भपात उचित है -

(A) अवैध गर्भ को छिपाने के लिए

(B) स्त्री का जीवन बचाने के लिए

(C) कन्या के जन्म को रोकने के लिए

(D) मौज मस्ती के लिए

Answer :- (B) 



110. बलात्संग के लिए मृत्यु दण्ड का प्रावधान है यदि इस

कृत्य से प्रताड़ित स्त्री की आयु-

(A) 12 वर्ष से कम है

(B) 16 वर्ष से कम है

(C) 18 वर्ष से कम है

(D) 25 वर्ष से कम है

Answer :- (A) 


111. FCPNDT अधिनियम में लिंग अवधारण का प्रतिषेध

किस धारा में बताया गया है?

(A) धारा 7

(B) धारा 6

(C) धारा 8

(D) धारा 5

answer :- (B) 


112. PCPNDT अधिनियम में अपराधों का संज्ञान किस

धारा में लिया जाता है?

(A) धारा 22

(B) धारा 23

(C) धारा 26

(D) धारा 28

Answer :- (A) 


113. किस प्रयोजन के लिए प्रसवपूर्व निदान तकनीक का

प्रयोग किया जा सकता है अन्यथा नहीं?

(A) गुणसूत्र सम्बन्धी विकृति या रोग

(B) आनुवंशिकी उपापचय (मेटाबोली) रोग

(C) लिंग सम्बन्धी आनुवंशिकी रोग

(D) जन्मजात विकृतियाँ

(E) उपर्युक्त सभी

Answer :-  (E) 


114. गर्भवती स्त्री की लिखित सहमति और भ्रूण के लिंग

की सूचना पर प्रतिबंध किस धारा में बताया गया है?

(A) धारा 3

(B) धारा5

(C) धारा3A

(D) धारा 3B

Answer :- (B) 


115. PCPNDT अधिनियम का नाम कब संशोधित कर

पूर्व गर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 रखा गया?

(A) 01 जनवरी, 1996

(B) 03 जुलाई, 1994

(C) 14 फरवरी, 2003

(D) 14 फरवरी, 1996

Answer :- (C) 


116. पराश्रव्य मशीनों व स्कैनर के विक्रय पर प्रतिबंध

PCPNDT अधिनियम की किस धारा में है?

(A) धारा 3

(B) धारा 3A

(C) धारा4

(D) धारा 3B

Answer :- (D) 


117. किसी डॉक्टर द्वारा प्रसवपूर्व निदान तकनीक का

प्रयोग किन शतों के पूरी होने के पश्चात किया जा सकता है।

(A) गर्भवती स्त्री की आयु 35 वर्ष से अधिक हो

(B) गर्भवती स्त्री के दो या अधिक बार गर्भपात हो

गया हो।

(C) गर्भवती स्त्री या उसके पति को कोई शारीरिक

या मानसिक रोग का पारिवारिक इतिहास हो।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- (D) 


118. PCPNDT अधिनियम में अपराध किस प्रकृति के

होते है?

(A) असंज्ञेय, अजमानतीय

(B) संज्ञेय, जमानतीय

(C) संशेय, अजमानतीय 

(D) असंज्ञेय, जमानतीय

Answer :- (C) 


119. PCPNDT अधिनियम में यदि कोई व्यक्ति या

आनुवंशिकी सलाह केन्द्र या क्लिनिक प्रसवपूर्व लिंग

अवधारण सम्बन्धी विज्ञापन प्रकाशित करेगा तो

कितनी सजा का प्रावधान है?

(A) 5 वर्ष का कारावास और 10000/- जुर्माना

(B) 3 वर्ष का कारावास और 10000/- जुर्माना

(C)7 वर्ष का कारावास और 50000/- जुर्माना

(D)10 वर्ष का कारावास और 01 लाख जुर्माना

Answer :- (B) 


120. यदि कोई रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी (डॉक्टर)

PCPNDT अधिनियम के उपबंधों का द्वितीय या पश्चात्वर्ती उल्लघंन करता है तो कितना दण्ड दिया जा सकता है?

(A) 05 वर्ष का कारावास और 50000/- जुर्माना

(B) 10 वर्ष का कठोर कारावास

(C) 03 वर्ष का कारावास और 10000/- जुर्माना

(D) साधारण कारावास 5 वर्ष और 15000/जुर्माना

Answer :- (A) 

 

121. PCPNDT अधिनियम में अपराधों का संज्ञान किस

धारा में लिया जाता है?

(A) धारा 22

(B) धारा 23

(C) धारा 26

(D) धारा 28

Answer :-  (A) 


122. स्वाधार योजना संबंधित हैं

(A) बालकों से संबंधित

(B) समाज से बहिष्कृत महिलाओं के लिए

(C) गर्भवती महिलाओं के लिए।

(D) सभी के लिए

Answer :- (B) 


123.निम्न में से कौनसी जगह पर महिला अशिष्ट रूप

शारीरिक प्रतिषेध अधिनियम - 1986 लागू होगा ?

(A) विज्ञापन के लिए बनाया गया काल्पनिक चित्रण

(B) पुरातात्विक स्थलों पर जहाँ पर कोई चित्रण

किया गया हो।

(C) साहित्य से संबंधित फिल्म कार्य

(D) सार्वजनिक स्थान पर महिला का चित्रण लगाना

जिसे जनसाधारण की नैतिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े

Answer :- (D) 


124. निम्न में से अशिष्ट रुपण नहीं है -

(A) सौंदर्य का प्रदर्शन

(B) सौंदर्य का आपतिजनक प्रदर्शन

(C) सौंदर्य का अश्लील प्रदर्शन

(D) सौंदर्य का प्रदर्शन

Answer :- (A) 


125. अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के

अन्तर्गत अपराध है ?

(A) संज्ञेय

(B) असंज्ञेय

(c) न संज्ञेय न असंज्ञेय

(D) दोनों

Answer :- (A) 


126. निम्न में से अपराध के कारण हैं?

(A) अनन्त इच्छा शक्ति

(B) आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होना

(C) बात न सुनने की आदत

(D) सभी

Answer :- (D) 


127. महिला अशिष्ट रूप प्रतिषेध अधिनियम कब आया

(A)1984

(B) 1986

(C) 1988

(D) 1990

Answer :- (B) 


128. स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम संशोधन के

बाद कब लागू किया गया?

(A) 23 दिसम्बर, 1986

(B) 26 जनवरी, 1987

(C) 23 सितम्बर, 1986

(D)2 अक्टूबर, 1986

Answer :- (B) 













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )