महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

 

महिला एवं बाल अपराध


महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -5 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions) test 


महिला एवं बाल अपराध,  महिला एवं बाल अपराध की धाराए, महिला एवं बाल अपराध rajasthan police pdf question, महिला एवं बाल अपराध PDF download,  Questions,



➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से 

परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न



  1. बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  2. बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  3. बाल श्रम कानून
  4. किशोर न्यास अधिनियम – 2015
  5. बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
  6. पॉक्सो एक्ट – 2012
  7. RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
  8. घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
  9. दहेज निषेध अधिनियम
  10. महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
  11. अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
  12. हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
  13. गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
  14. जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
  15. महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
  16. महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
  17. महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
  18. महिला सुरक्षा app
  19. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  20. महिला आयोग


Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न – 

mahila bal apradh questions for Police 

Constable Exam :-


page no.(5/18)


 PART :- 5

(81 to  104 questions )


81. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में

दहेज-मृत्यु के बारे में प्रावधान किया गया है ?

(A) धारा 304 में
(B) धारा 304 A में
(C) धारा 304 B में
(D) धारा 305 में

Answer :- (C) 


82. शब्द 'दहेज' से क्या अभिप्राय हैं ?

(A) जो दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 2

में दिया गया है।

(B) जो बाल-विवाह निषेध अधिनियम, 2007 की

धारा 2 में दिया गया है।

(C) जो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 304

ख में दिया गया है।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) 


83. दहेज की मांग करना है?

(A) जायज
(C) सामाजिक प्रथा
(B) अधिकार
(D) अपराध

Answer :- (D) 



84. दहेज निषेध अधिनियम -1961 कब पारित हुआ था 

(A) 20 जुलाई 1961

(B) 26 जून 1961

(C) 10 जुलाई 1962

(D)1 जनवरी 1961

Answer :- (B) 


85. दहेज लेना व देना किस अधिनियम में दंडनीय

अपराध है?

(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1962

(B) दहेज निवारण अधिनियम, 1961

(C) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961

(D) दहेज प्रतिषेध और निवारण अधिनियम, 1961

Answer :- (C) 


86. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराधों का संज्ञान लेने

के सम्बन्ध में गलत कथन कौनसा है ?

(A) अपराध का संज्ञान महानगर मजिस्ट्रेट द्वारा

लिया जाता है।

(B) व्यथित व्यक्ति द्वारा परिवाद प्रस्तुत करने पर

अपराध का संज्ञान नहीं लिया जा सकता।

(C) कोई मान्यता प्राप्त संस्था या संगठन द्वारा

परिवाद प्रस्तुत करने पर संज्ञान लिया जाता है।


(D) मजिस्ट्रेट स्वयं की जानकारी के आधार पर

अपराध का संज्ञान नहीं ले सकता।

(A)1, 2,4

(B) 2 , 3

(C) 1, 2, 3,4

(D)2,4

Answer :- (D) 


87. मुस्लिम विवाह-विच्छेद अधिनियम पारित हुआ

(A) 1939 ई.
(B) 1955 ई.
(C) 1937 ई.
(D) 1964 ई.

Answer :- (A) 


88. मुसलमानों में पति पत्नी की पारस्परिक सहमति से

होने वाले तलाक को कहते है:

(A) मुबारत

(B) इला

(C) लिथान

(D) मिहर

Answer :- (A) 


89. दो व्यक्तियों के बीच अपनी मर्जी से दहेज के

लेन-देन के लिये किये गये करार की वैधानिक

स्थिति निम्न में से क्या होगी

(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम,1961 की धारा 5 के

आलोक में शून्य होगी।

(B) पीड़ित व्यक्ति मुआवजे का हकदार होगा।

(C) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 6 के

आलोक में शून्य होगी।

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) 


90. राजस्थान में दहेज प्रकरणों की जल्दी सुनवाई के

लिए उच्च न्यायालय में 5 विशिष्ट न्यायालय की

स्थापना की है, जो निम्न स्थान पर नहीं हैं ?

(A) भरतपुर

(B) कोटा

(C) अजमेर

(D) बीकानेर

Answer :- (B) 


91. दहेज-मृत्यु में मृतका की मृत्यु होती है ?

(A) जलाकर

(B) शारीरिक क्षति के माध्यम से

(C) सामान्य परिस्थितियों से अन्यथा

(D) उपरोक्त सभी

Answer :- (D) 


92. दहेज मृत्यु के लिए दोषी ठहराया जा सकता है ?

(A) पति को

(B) पति के नातेदारों को

(C) पति एवं नातेदार दोनों को

(D) इनमें से किसी को नहीं

Answer :- (C) 


93. 'मृत्यु से ठीक पूर्व' से अभिप्राय है मृत्यु से ठीकहै

(A) एक वर्ष के भीतर

(B) छ: माह के भीतर

(0) तीन माह के भीतर

(D) मृत्यु एवं निर्देयता के बीच तारतम्यता

Answer :- (D) 


94, दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराधों का संज्ञान

कौनसे मजिस्ट्रेट ले सकते हैं?

(A) कार्यपालक मजिस्ट्रेट

(B) महानगर मजिस्ट्रेट

(C) महानगर या प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट

(D) जिला मजिस्ट्रेट

Answer :- (C) 


95. दहेज मांगना दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध है

जिसके लिए न्यूनतम किसनी सजा है?

(A) न्यूनतम 1 वर्ष का कारावास

(B) न्यूनतम 6 माह का कारावास

(C) न्यूनतम 2 वर्ष का कारावास

(D) कोई सजा नहीं है।

Answer :- (B) 


96. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में दहेज के सम्बन्ध में

असत्य कथन कौनसा है ?

(A) विवाह के पक्षकार द्वारा सम्पत्ति लेना व देना 
दहेज कहलाता है
(B) मेहर दहेज की परिभाषा में आता है।
(C) पक्षकार के माता-पिता द्वारा दहेज लेना दहेज 
कहलाता है
(D) विवाह के अवसर एक पक्षकार द्वारा दूसरे पक्ष
की सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति देना दहेज
कहलाता है।

Answer :- (B) 


97. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में दहेज की परिभाषा

कौनसी धारा में परिभाषित है?

(A) धारा 3

(B) धारा 2

(C) धारा 4

(D) धारा 4 तक

Answer :- (B) 


98. दहेज माँगना या दहेज लेने और देने की मांग करना

दहेज प्रतिषेध अधिनियम की किस धारा में दंडनीय

अपराध है?

(A) धारा 3

(B) धारा4

(C) धारा 5

(D) धारा 2

Answer :- (B) 


99. दहेज लेने व देने के लिए कितनी सजा का प्रावधान हैं? 

(A) 05 वर्ष का कारावास और 10000/- जुर्माना पर

(B) 03 वर्ष का कारावास और 15000/- जुर्माना

(C) 05 वर्ष का कारावास और 15000/- जुर्माना ।

या दहेज की राशि जो भी अधिक हो।

(D) न्यूनतम 2 वर्ष अधिकतम 5 वर्ष का कारावास

संज्ञान

Answer :- (C) 


100. दहेज सम्बन्धी विज्ञापन प्रकाशित करवाने का

अधिकतम कितनी सजा दी जा सकती है?

(A) 03 वर्ष का कारावास

(B) 02 वर्ष का कारावास

(C) 05 वर्ष का कारावास

(D) 06 माह का कारावास

Answer :- (C) 


101. दहेज लेने व देने का करार शून्य होगा, इस प्रकार

का प्रावधान दहेज प्रतिषेध अधिनियम की किस धारा

में है?

(A) धारा 5

(B) धारा 6

(C) धारा 7

(D)धारा 8

Answer :- (A) 


102. दहेज प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति दहेज प्रतिषेध

अधिनियम की किस धारा में की जाती है?

(A) धारा  8A

(B) धारा 8B

(C) धारा 7

(D) धारा 4A

Answer :- (B) 


103. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध किस प्रकृति के

होते है?

(A) संज्ञेय जमानतीय

(B) असंज्ञेय अजमानतीय

(C) अजमानतीय, असंज्ञेय

(D) संज्ञेय, अजमानतीय

Answer :- (D) 


104. दहेज प्रतिषेध अधिकारी के कार्यो के सम्बन्ध में गलत

कथन कौन-सा है?

(A) दहेज प्रतिषेध अधिकारी को पुलिस अधिकारी

की शक्तिया दी जा सकती है।

(B) दहेज प्रतिषेध अधिकारी का कार्य दहेज का

निवारण करना होता है।

(C) दहेज सम्बन्धी अपराध करने वाले व्यक्तियों के

साक्ष्य को एकत्रित नहीं किया जाता है।

(D) दहेज प्रतिषेध अधिकारी राज्य सरकार द्वारा

नियुक्त किया जाता है।

Answer :- (C) 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

महिला एवं बाल अपराध Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions )