महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न PDF, Questions Answer ( Mahila bal apradh Questions, PDF, Notes ) Rajasthan police
महिला एवं बाल अपराध
महिला एवं बाल अपराध संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part -5 , PDF, Notes|| (Rajasthan Police Crime Against Women and Child Questions) test
➡️महिलओं और बालको के विरुद्ध अपराध एवं क़ानूनी प्रावधान से
परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जायेंगे प्रश्न
- बच्चों से सम्बंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- बाल श्रम कानून
- किशोर न्यास अधिनियम – 2015
- बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
- पॉक्सो एक्ट – 2012
- RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
- घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
- दहेज निषेध अधिनियम
- महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
- अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
- हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
- गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
- जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
- महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
- महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
- महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
- महिला सुरक्षा app
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- महिला आयोग
Police Constable परीक्षा मे पूछे जाते है ये प्रश्न –
mahila bal apradh questions for Police
Constable Exam :-
PART :- 5
(81 to 104 questions )
81. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में
दहेज-मृत्यु के बारे में प्रावधान किया गया है ?
Answer :- (C)
82. शब्द 'दहेज' से क्या अभिप्राय हैं ?
में दिया गया है।
(B) जो बाल-विवाह निषेध अधिनियम, 2007 की
धारा 2 में दिया गया है।
ख में दिया गया है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A)
83. दहेज की मांग करना है?
Answer :- (D)
84. दहेज निषेध अधिनियम -1961 कब पारित हुआ था
(A) 20 जुलाई 1961
(B) 26 जून 1961
(C) 10 जुलाई 1962
(D)1 जनवरी 1961
Answer :- (B)
85. दहेज लेना व देना किस अधिनियम में दंडनीय
अपराध है?
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1962
(B) दहेज निवारण अधिनियम, 1961
(C) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
(D) दहेज प्रतिषेध और निवारण अधिनियम, 1961
Answer :- (C)
86. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराधों का संज्ञान लेने
के सम्बन्ध में गलत कथन कौनसा है ?
लिया जाता है।
अपराध का संज्ञान नहीं लिया जा सकता।
परिवाद प्रस्तुत करने पर संज्ञान लिया जाता है।
अपराध का संज्ञान नहीं ले सकता।
(A)1, 2,4
(B) 2 , 3
(C) 1, 2, 3,4
(D)2,4
Answer :- (D)
87. मुस्लिम विवाह-विच्छेद अधिनियम पारित हुआ
Answer :- (A)
88. मुसलमानों में पति पत्नी की पारस्परिक सहमति से
होने वाले तलाक को कहते है:
(A) मुबारत
(B) इला
(C) लिथान
(D) मिहर
Answer :- (A)
89. दो व्यक्तियों के बीच अपनी मर्जी से दहेज के
लेन-देन के लिये किये गये करार की वैधानिक
स्थिति निम्न में से क्या होगी
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम,1961 की धारा 5 के
आलोक में शून्य होगी।
(B) पीड़ित व्यक्ति मुआवजे का हकदार होगा।
(C) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 6 के
आलोक में शून्य होगी।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A)
90. राजस्थान में दहेज प्रकरणों की जल्दी सुनवाई के
लिए उच्च न्यायालय में 5 विशिष्ट न्यायालय की
स्थापना की है, जो निम्न स्थान पर नहीं हैं ?
(A) भरतपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
Answer :- (B)
91. दहेज-मृत्यु में मृतका की मृत्यु होती है ?
(A) जलाकर
(B) शारीरिक क्षति के माध्यम से
(C) सामान्य परिस्थितियों से अन्यथा
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- (D)
92. दहेज मृत्यु के लिए दोषी ठहराया जा सकता है ?
(A) पति को
(B) पति के नातेदारों को
(C) पति एवं नातेदार दोनों को
(D) इनमें से किसी को नहीं
Answer :- (C)
93. 'मृत्यु से ठीक पूर्व' से अभिप्राय है मृत्यु से ठीकहै
(A) एक वर्ष के भीतर
(B) छ: माह के भीतर
(0) तीन माह के भीतर
Answer :- (D)
94, दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराधों का संज्ञान
कौनसे मजिस्ट्रेट ले सकते हैं?
(A) कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(B) महानगर मजिस्ट्रेट
(C) महानगर या प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(D) जिला मजिस्ट्रेट
Answer :- (C)
95. दहेज मांगना दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध है
जिसके लिए न्यूनतम किसनी सजा है?
(A) न्यूनतम 1 वर्ष का कारावास
(B) न्यूनतम 6 माह का कारावास
(C) न्यूनतम 2 वर्ष का कारावास
(D) कोई सजा नहीं है।
Answer :- (B)
96. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में दहेज के सम्बन्ध में
असत्य कथन कौनसा है ?
Answer :- (B)
97. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में दहेज की परिभाषा
कौनसी धारा में परिभाषित है?
(A) धारा 3
(B) धारा 2
(C) धारा 4
(D) धारा 4 तक
Answer :- (B)
98. दहेज माँगना या दहेज लेने और देने की मांग करना
दहेज प्रतिषेध अधिनियम की किस धारा में दंडनीय
अपराध है?
(A) धारा 3
(B) धारा4
(C) धारा 5
(D) धारा 2
Answer :- (B)
99. दहेज लेने व देने के लिए कितनी सजा का प्रावधान हैं?
(B) 03 वर्ष का कारावास और 15000/- जुर्माना
या दहेज की राशि जो भी अधिक हो।
संज्ञान
Answer :- (C)
100. दहेज सम्बन्धी विज्ञापन प्रकाशित करवाने का
अधिकतम कितनी सजा दी जा सकती है?
(A) 03 वर्ष का कारावास
(B) 02 वर्ष का कारावास
(C) 05 वर्ष का कारावास
(D) 06 माह का कारावास
Answer :- (C)
101. दहेज लेने व देने का करार शून्य होगा, इस प्रकार
का प्रावधान दहेज प्रतिषेध अधिनियम की किस धारा
में है?
(A) धारा 5
(B) धारा 6
(C) धारा 7
(D)धारा 8
Answer :- (A)
102. दहेज प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति दहेज प्रतिषेध
अधिनियम की किस धारा में की जाती है?
(A) धारा 8A
(B) धारा 8B
(C) धारा 7
(D) धारा 4A
Answer :- (B)
103. दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध किस प्रकृति के
होते है?
(A) संज्ञेय जमानतीय
(B) असंज्ञेय अजमानतीय
(C) अजमानतीय, असंज्ञेय
(D) संज्ञेय, अजमानतीय
Answer :- (D)
104. दहेज प्रतिषेध अधिकारी के कार्यो के सम्बन्ध में गलत
कथन कौन-सा है?
की शक्तिया दी जा सकती है।
निवारण करना होता है।
साक्ष्य को एकत्रित नहीं किया जाता है।
(D) दहेज प्रतिषेध अधिकारी राज्य सरकार द्वारा
नियुक्त किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें