राजस्थान का एकीकरण नोट्स Rajasthan Gk , Notes PDF,Rajasthan History । Rajasthan ka Ekikaran
राजस्थान का एकीकरण नोट्स , Rajasthan Gk , Notes PDF,Rajasthan History । Rajasthan ka Ekikaran :-✍️ भारत की स्वतंत्रता के पश्चात प्रमुख चुनौती देश की 562 देशी रियासतो को एक साथ लाकर एकीकृत भारत का निर्माण करना था । इस कार्य के लिए 5 जुलाई 1947 में रियासती विभाग की स्थापना सरदार वल्लभ भाई पटेल की अध्यक्षता में की गई और सचिव वी.पी. मेनन को बनाया गया । राजस्थान का एकीकरण (Rajasthan ka Ekikaran) ✍️ 8 वर्ष, 7 माह और 14 दिनो में पूरा हुआ और राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणो में सम्पन्न हुई । राजस्थान में एकीकरण के समय 19 देशी रियासते और 3 ठिकाने (नीमराणा, कुशलगढ और लावा) और एक केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाडा क्षेत्र था । राजस्थान की सबसे प्राचीन रियासत मेवाड और सबसे नवीन रियासत झालावाड (अंग्रेजो द्वारा निर्मित एकमात्र रियासत) थी । राजस्थान का एकीकरण (Rajasthan ka Ekikaran) Join Telegram 1. प्रथम चरण -: मतस्य संघ 17/18 मार्च, 1948 ✪ मतस्य संघ-: 4 रियासते+1 ठिकाना =...